Phone: +91-9981140015
Email: emanch.org@gmail.com
#
  • sanjay kumar mishra
  • Mar 18, 2023
  • 0 Comments
हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा

आमंत्रण

मान्यवर,

छत्तीसगढ़ प्रान्त के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानों से पद यात्रा पर 18 फरवरी-2023, शनिवार, महाशिवरात्रि के पावन पर्व से निकलें हैं। यह यात्रा प्रान्त के 34 जिलों से होकर रायपुर आ रही है ।  जिसका उद्देश्य सनातनियों के बीच "संगत एवं पंगत" (सत्संग एवं साथ बैठकर भोजन) के माध्यम से एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज प्रकटीकरण कर, हिन्दूभव (स्वाभिभान) जागृत करना है। 

पूज्य संतो ने समस्त सनातनी हिन्दू समाज, पंथ व् समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनों से आह्वान किया है कि, समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौवंश हत्या एवं तस्करी, भूमि, लव एवं अन्य जेहाद, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आक्रमण आदि जैसी समस्याओं के समाधान एवं जागरण तथा हिन्दुराष्ट्र स्थापना हेतु संतों के नेतृत्व में पद यात्रा चल रही है।  

संतों की चारो दिशाओं से आने वाली यात्राएं 17 मार्च को रायपुर नगर में प्रवेश करेंगी एवं 18 मार्च को रायपुर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संगत-पंगत के माध्यम से जन-जागरण किया जायेगा।  तत्पश्चात यात्रा का समापन समागम 19 मार्च 2023 को पूज्य संतों एवं अन्य हिंदुनिष्ठ राष्ट्र प्रेमी वक्ताओं द्वारा विशाल धर्मसभा, रावण भाटा में दोपहर 1:00 बजे से शाम 5 किया जायेगा।  

उपरोक्त कार्यक्रम में आप जैसे समाजसेवियों एवं धर्मनिष्ठों के योगदान के बिना कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो सकता। अतः आपसे अनुरोध है कि, समापन समागम 19 मार्च 2023 के कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ प्रान्त में धर्म जागरण एवं 'हिन्दू राष्ट्र' के संकल्प हेतु, रायपुर महानगर में संत पदयात्रा एवं समापन समागम में तन मन धन से सहभागिता, सहयोग सुनिश्चित एवं उपश्थिति सुनिश्चित करें। 

धन्यवाद 

निवेदक: 
संजय कुमार मिश्रा, मिशन सनातन 

Published By : sanjay kumar mishra

Leave a comment

All fields marked with an asterisk (*) are required