About Emanch
Emanch is an online platform that aims on providing various professional and wannabe artists from all over India the stage where they can showcase their talents.
ईमंच 18 पुराणों को ऑनलाइन प्रसारित करने के लिए संकल्पित एवं प्रयासरत है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सनातन धर्म से जुड़े लोग एवं नयी पीढ़ी इन 18 पुराणों के मर्म को आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझ सकें। ईमंच द्वारा अभी तक श्रीमद् भागवत पुराण, गरुड़ पुराण, मार्कण्डेय पुराण, श्रीमद् देवी भागवत पुराण एवं पद्म पुराण का आयोजन किया जा चुका है, अतिशीघ्र अन्य पुराणों का भी ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। ईमंच कला, साहित्य, संगीत एवं धर्म से संबंधित कलाकारों एवं विद्वानों के कला एवं विचारों को लोगों तक पहुँचाने एवं उन्हें जानने समझने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को साक्षात्कार किया जाता है। इसके अलावा नए कलाकारों को प्रशिक्षण देने एवं उन्हें कला के प्रदर्शन एवं अभिव्यक्ति के लिए मंच देने के उद्देश्य से ही ईमंच की स्थापना की गयी है। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से आप सभी के सहयोग के लिए ईमंच टीम हृदय से आभारी है, एवं आशा करते हैं कि अन्य कार्यक्रमों में भी आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा । श्री राजीव लोचन जी से प्रार्थना है कि आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे। धन्यवाद
Published By : CA MM Upadhyay
Leave a comment
All fields marked with an asterisk (*) are required